अमित शर्मा, श्योपुर। बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटों द्वारा वन कर्मियों से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब उनकी बहू ने पति, सास और देवर-देवरानी पर दहेज के लिए मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर नहीं लिखी है, लेकिन इस मामले के बाद विधायक सीताराम की जमकर किरकिरी हो रही है।

विधायक के बेटे धनराज आदिवासी की पत्नि कृष्णा ने महिला थाना पुलिस से शिकायत की है। जिसमें कृष्णा ने आरोप लगाया है कि पति पिछले कई महीनों से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है। इस काम में उसकी सास, देवर और देवरानी भी उसका साथ देते हैं। उसे जमकर मारा-पीटा जाता है। इस तरह के हालात ससुर सीताराम के विधायक बनने के बाद निर्मित हुए हैं। क्योंकि, मेरी शादी के समय मेरे ससुर विधायक नहीं थे, अब उनके पास अचानक पैसा आ गया तो मेरे साथ मारपीट की जा रही है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पहले उन्होंने मुझे रुपए और पल्सर बाइक लाने के लिए दबाव बनाया, अब उनका बेटा मेरी मर्जी के खिलाफ जाकर मेरे जिंदा रहते और कानूनी रूप से अलग हुए बगैर दूसरी शादी कर रहा है। जो कानून के विरुद्ध है। विधायक की बहू ने बताया कि वह पिछले 2 दिनों से महिला थाने पर आकर लगातार शिकायत कर रही है, लेकिन विधायक के रसूक की वजह से पुलिस उसकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं ले रही है।

वहीं महिला के वकील इरफान खान का कहना है कि विधायक सीताराम की पत्नी और बेटे महिला को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई। और उसे घर से निकाल दिया गया, अब उनका बेटा दूसरी शादी कर रहा है यह नियम के खिलाफ है। पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

साहब…न्याय दिला दो नहीं तो कर लूंगा आत्मदाहः SECL के अधिकरियों की प्रताड़ना से तंग आदिवासी ने जीएम ऑफिस के सामने आत्महदाह की चेतावनी दी, लगाए कई गंभीर आरोप

वहीं एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी भले कुछ भी सफाई दे, लेकिन हकीकत यही है कि भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के रसूख की वजह से पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है।

बता दें कि विधायक के बेटों द्वारा पिछले दिनों वनकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई थी। जब वनकर्मियों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस उल्टा वन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था। इसका भी जमकर विरोध हुआ था। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus