रायपुर। सर्व आदिवासी समाज की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित आमसभा में विवाद होने पर चुनाव को स्थगित करना पड़ा. आमसभा में चुनाव कराने की बजाए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन का प्रयास किया गया, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई. इस पर एक गुट विशेष ने एक पैनल के सदस्यों को आम सहमति से मनोनयन की घोषणा का दबाव बनाने का प्रयास किया, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई. 

सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष बीपीएस नेताम ने बयान जारी कर बताया कि सर्व आदिवासी समाज की प्रदेश स्तरीय नवीन कार्यकारिणी गठित करने के उद्देश्य से साधारण सभा का आयोजन ग्राम बंजारी, नवा रायपुर में किया गया था. नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए  सेवानिवृत्त आईपीएस अकबर कुर्राम को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था. नामांकन की कार्रवाई के बाद समाज के कतिपय सदस्यों ने चुनाव संपादित न कराते हुए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठन की मांग उठाई, जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने सहमति बनाने के लिए समय दिया.

नेताम ने बताया कि आम प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव के लिए कुछ सदस्यों ने एक पैनल के सदस्यों को आम सहमति से मनोनयन की घोषणा करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई. चुनाव अधिकारी ने निर्धारित प्रकिया के अनुसार चुनाव कराया जाना संभव न देख चुनाव स्थगित करने की सार्वजनिक घोषणा कर दी है.