गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को उनके घर में काम करने वाले दंपति ने खाने में नशीली दवा मिलाकर दे दी. फिर वे लोग घर से 35 लाख रुपये कैश, 1.5 करोड़ के गहने और इनोवा कार लेकर फरार हो गए. लूट में उनका साथ दो और लोगों ने भी दिया. कुल चार लोगों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया.

डीएलएफ फेज-1 निवासी अचल गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिल्ली के शालीमार बाग में उनका मेटल का कारोबार है. 26 अक्तूबर सुबह नौ बजे वह पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर गए थे. गुरुवार देर रात साढ़े 11 बजे के लगभग बहन निकिता ने फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी. साथ ही माता-पिता के बेहोशी की हालत में होने की जानकारी दी. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया. शुक्रवार सुबह वह भी घर पहुंचे. तिजोरी से नगदी, आभूषण और इनोवा क्रिस्टा कार गायब मिली.

वारदात में चार लोग शामिल अचल गर्ग के पिता पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि गुरुवार रात को घरेलू सहायक वीरेंद्र और यशोदा ने उन्हें एवं उनकी पत्नी को भोजन दिया. खाना खाने के बाद दोनों बेहोश हो गए. मूलरूप से दोनों नेपाल के रहने वाले हैं. उन्हें कुछ दिन पूर्व ही काम पर रखा था.