रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है. खमतराई थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में होटल व्यवसायी सवाई जोशी पर उसी के नौकर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी महाबीर उर्फ आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसकी उसकी तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात का है. होटल व्यवसायी सवाई जोशी और की उसके नौकर महावीर उर्फ आशीष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि नौकर ने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद नौकर होटल से फरार हो गया.

घायल अवस्था में सवाई जोशी रात भर कमरे में ही खून से लथपथ पड़ा रह गया. सुबह जब बड़े भाई राम स्वरूप जोशी ने उसे कमरे में घायल हालत में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज जारी है.

खमतराई पुलिस ने आरोपी महावीर उर्फ आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. वहीं फरार आरोपी नौकर की तलाश में जुट गई है.