नई दिल्ली. करोल बाग इलाके में महिला कारोबारी के घर से नौकर एक करोड़ के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने वारदात से दो दिन पहले 25 सितंबर को आरोपी को घर में काम के लिए रखा था.
50 वर्षीय रंजना ओबरॉय प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ी हैं और बुजुर्ग पिता के साथ पूसा रोड स्थित मकान में रहती हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्हें नौकर की जरूरत थी. राजेश दास नाम के शख्स ने उनसे संपर्क किया. उसने आधार कार्ड दिया, जिसमें कोरबा छत्तीसगढ़ का निवासी दिखाया गया था. पीड़िता ने 25 सितंबर को राजेश को काम पर रख लिया. इसके बाद 27 सितंबर को महिला अपने पिता और घरेलू नौकरानी प्रतिमा को घर पर छोड़कर गुरुद्वारा बंगला साहिब चली गई. वह करीब छह बजे घर लौटीं तो राजेश गायब मिला. कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी और ताला टूटा था. घर से करीब एक करोड़ रुपये कीमत के सोने और हीरे के गहने व 50 हजार रुपये गायब थे. शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.