चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बीते दिनों व्यापारी के घर से लाखों रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कड़ी मेहनत से लाखों रुपए नगदी और डायमंड ज्वेलरी की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घर के पुराने नौकर ने भाई और दोस्त के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले की जांच करते हुए एक टीम राजस्थान पहुंची जहां से नौकर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चोरी की रकम और लाखों रुपए की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम 7 दिनों तक ग्रामीणों की वेशभूषा में रही। कई दिनों तक रेकी करने के बाद सभी को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।
दरअसल इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी शिवम बघेल के निवास पर 2 नवंबर को बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। चोरों की टोली ने घर की अलमारी में रखे लाखों रुपए नगद और डायमंड ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिए थे। इस घटना के बाद पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। जानकारी जुटाने पर मालूम पड़ा कि उनके घर पर नरेश नाम से पुराना नौकर आया था। मालूम पड़ा कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला था। आला अधिकारियों ने फ़ौरन एक टीम गठित की और राजस्थान भेजी जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पहले उसने मानने से इनकार कर दिया। लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से छानबीन शुरू की तो नरेश ने बताया कि उसने अपने साथी भारत पटेल के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और वह माल उसके भाई ईश्वर के पास है जिसके बाद पुलिस ने वहीं जंगली इलाकों में रहकर आरोपियों की जानकारी जुटाई। इस दौरान उदयपुर पुलिस की मदद लेकर आरोपियों की खोजबीन की गई।
जंगली इलाकों में इस तरह पुलिस ने गुजारे 7 दिन
इंदौर पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने बिलकुल फिल्मी तरीका अपनाया। राजस्थान के ग्रामीण अंचल गई टीम वहां 7 दिनों तक रुकी। क्योंकि इलाका पूरी तरह से रेगिस्तानी इलाका है, वहां तमाम सुविधा नहीं होने के बाद उन्होंने मूली के पत्ते और केले सहित अन्य रुखा सूखा खाकर ग्रामीण वेशभूषा में रहते हुए चोर को पकड़ा। बताया जा रहा है कि जिस गांव के नजदीक से चोरों को पकड़ा गया है वह पूरी तरह से जंगल में स्थित है। उसी का फायदा उठाकर चोर अधिकांश उसे क्षेत्र में बसे रहते हैं ताकि पुलिस उनकी तलाश न कर सके। फिलहाल पुलिस अन्य चोरी के मामलों में भी उनसे पूछताछ कर रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं इसके पहले कितनी घटनाओं को आरोपियों ने अंजाम दिया है इसकी भी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक