चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. भिलाई स्थित Seva Diagnostics पैथोलॉजी लैब से अतिरिक्त शुल्क लेने का मामला सामने आया है. इस पैथोलॉजी लैब से एक मरीज से तय शुल्क चार्ज से 500 रुपए ज्यादा शुल्क लिया है. वो भी वकायदा अपने सेंटर के दरवाजे में यह लिख रखा है कि अर्जेंट जांच का 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा. इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेस ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल इस Seva Diagnostics पैथोलॉजी लैब रजि. क्र. CG/MC/688/2007 सुपेला भिलाई में एक हॉस्पिटलाइस मरीज राम (बदला हुआ नाम) को अर्जेंट में सोनोग्राफी के लिए लाया गया था. जिसका शुल्क मरीज से 800 रुपए लिया गया. इसके साथ ही इनसे 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क अर्जेंट जांच कराने की वजह से ली गई है. लेकिन इस अतिरिक्त शुल्क का बिल मांगने पर उसका बिल पैथोलॉजी द्वारा नहीं दिया गया. बकायदा इनके सेंटर के दरवाजे में लिखा गया है कि अर्जेट में जांच का 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा.
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं इस डायग्नोस्टिक व पैथोलॉजी लैब का विरोध कर रहे हैं. जिनका एक मात्र उद्देश्य मरीजों की गंभीर हालत में देखकर सिर्फ पैसे कमाना है. ऐसे सेंटरों का परमिट जब्त कर लेनी चहिए जिससे बाकियों को सबक मिल सके. युवा जनता कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि हमने मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की है कि वे सभी पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों को आवश्यक कार्रवाई करें. कि वो मरीजों की अवस्था को देखकर उनकी जांच अतिशीघ्र करे व इसके एवज में अतिरिक्त शुल्क न ले जिससे गरीबों को राहत मिल सके.
लल्लूराम डॉट कॉम इस स्टिंग वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेख सादिक़ रजा ने उपलब्ध कराया है. अब देखना यह होगा कि इस मामले क्या कोई कार्रवाई की जाएगी. या फिर इन पैथोलॉजी सेंटरों से मरीजों की तत्काल जांच के नाम पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता रहेगा.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=B2oEpovl3tw[/embedyt]