Airlines Service Impacted: हवाई सफर की सर्विस देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों इंडिगो (IndiGo), अकासा एयर (Akasa Air) और स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइंस के सर्वर में टेक्निकल गड़बड़ी के कारण सर्विस बाधित हुई है। इससे इन कंपनियों के फ्लाइट से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीनों ही एयरलाइन कंपनियों की तरफ से इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए काम किया जा रहा है। कंपनियां माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।

केदारनाथ मंदिर सोना विवाद: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के दावे को बताया झूठा, दे डाली नसीहत – Kedarnath temple Gold Controversy

सर्विस बाधित होने के कारण दुनिया के कई एयरपोर्ट्स पर वेब चेक-इन में दिक्कतों से जूझना पड़ा है। इस वजह से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर उसके यात्रियों को परेशानी हो रही है। अकासा एयर ने यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर मैनुअली चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रही है।

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकीः LLB का छात्र बोला- पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा, उल्टी गिनती…? – Murder threat to CM Yogi

दिल्ली के के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर भी सिस्टम में आई गड़बड़ी से थोड़ा बहुत असर देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के टी3 पर कोई बड़ा असर नहीं है, लेकिन टी2 पर हल्का असर दिखा है। इसी बीच अकासा एयर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसकी ऑनलाइन सर्विस प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से यात्रियों को टिकट बुकिंग, चेक-इन समेत बुकिंग सर्विस में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

IAS Pooja Khedkar के बाद कई और IAS-IPS के कोटे से सिलेक्शन पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर इन आईएएस-आईपीएस का नाम हो रहा वायरल, देखें लिस्ट में कौन-कौन

तीनों एयरलाइन एक ही कंपनी का सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं

दरअसल, चेक-इन करने के लिए इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें दिक्कत आई है। इन तीन एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। ये तीनों एयरलाइंस GoNow चेक-इन सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सुबह 10.45 बजे से पूरी दुनिया में तकनीकी दिक्कत की शुरुआत हुई है। एयरलाइंस इस मुद्दे को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।

मानसून सत्र में मोदी सरकार लाने जा रही ये 6 नए विधेयक, ये आपके जीवन को पूरी तरह बदल देंगे!, जानें डिटेल- Parliament Monsoon Session-2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H