बीडी शर्मा, दमोह। भ्रष्टाचार मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दस कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
भ्रष्टाचार और गुणवत्ताविहीन कामों की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। दमोह जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने भ्रष्टाचार के मामले में यह एक्शन लिया है।

Raisen News: जल जीवन मिशन के कामों में लापरवाही के बाद कलेक्टर का एक्शन, विभाग ने ठेकेदारों और एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने लिखा पत्र

राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन के परियोजना अधिकारी ब्रजलाल अहिरवार सहित 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। आदेश में लिखा गया है कि दमोह जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की परियोजनाओं को लेकर शिकायत मिली थी। जिस पर जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम ने 21 कामों के कार्यस्थल पर जाकर जांच की। जांच टीम के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H