दीपक कौरव, नरसिंहपुर। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जिसने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। यह अनूठा कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित किया गया। भारत में हिंदू और मुसलमानों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं लेकिन इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के युवाओं ने अपना खून देकर भगवान प्रभु श्रीराम का चित्र बनवाया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: दिन में होली तो रात में मनेगी दिवाली, महिलाओं ने किया गरबा नृत्य
इतना ही नहीं भगवान प्रभु श्रीराम के चित्र को बनवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त चित्रकार राज सैनी को राजधानी भोपाल से बुलाया गया, और उन्हीं के सामने जिला वक्त कमेटी के अध्यक्ष हुसैन पठान ने अपना खून दिया और सनातन युवा ब्राह्मण समाज के नरसिंहपुर अध्यक्ष पंकज महाराज ने अपना खून दिया और हिंदू और मुस्लिम दोनों युवकों के खून को मिलाकर भगवान प्रभु श्रीराम के चित्र को चित्रकार राज सैनी ने उकेरा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री, अयोध्या में दिया ये बड़ा बयान
इस कार्यक्रम के पीछे आयोजनकर्ताओं का उद्देश्य है कि भारत एकता और अखंडता का प्रतीक है और नरसिंहपुर में रहने वाले हिंदू और मुस्लिम गंगा यमुना की तहजीब के साथ मिलजुल कर रहना चाहते हैं और यही संदेश पूरे देश में देना चाहते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक