नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय चर्चा के बाद मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. जिसमें जल संसाधन, आईटी (IT) और अंतरिक्ष, प्रसारण के साथ-साथ रेलवे से संबंधित समझौते शामिल हैं.

इनमें सीमा पार से कुशियारा नदी से पानी निकालने पर समझौता, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में सहयोग, माल ढुलाई के लिए रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आईटी सिस्टम पर सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया गया.

बांग्लादेशी कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा भारत

इसके अलावा दोनों पक्षों ने भारत में बांग्लादेशी रेलवे कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण देने पर भी एक समझौता हुआ. इसके साथ ही प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन के बीच प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

देखिए तस्वीर-

इसे भी पढ़ें :