केंद्रापड़ा। ओडिशा के संवेदनशील समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रापड़ा जिले के गहिरमाथा मरीन सैंक्चुअरी में अवैध रूप से मछली पकड़ रहे सात मछुआरों को गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई एकाकुला सेक्शन के वन कर्मियों द्वारा की गई, जिन्होंने संरक्षित नो-फिशिंग ज़ोन में लक्षित छापेमारी की. ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने मौके से चार मछली पकड़ने के जाल, एक जीपीएस डिवाइस, एक वीएचएफ कम्युनिकेशन सेट और करीब 50 किलोग्राम मछली जब्त की है. जब्त सामग्री से संगठित और जानबूझकर नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है.

गौरतलब है कि गहिरमाथा मरीन सैंक्चुअरी को विश्व स्तर पर लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुओं के सबसे बड़े घोंसला स्थलों में से एक माना जाता है. कछुओं के घोंसला बनाने और प्रजनन के मौसम के दौरान यहां मछली पकड़ने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी मछुआरे फिलहाल हिरासत में हैं और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि समुद्री जैव विविधता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है.

अधिकारियों ने बताया कि अवैध मछली पकड़ने पर रोक लगाने और ओलिव रिडले कछुओं के प्राकृतिक आवास की सुरक्षा के लिए अभयारण्य के भीतर और आसपास निगरानी व गश्त और तेज कर दी गई है. साथ ही, आने वाली पीढ़ियों के लिए समुद्री संरक्षण के महत्व पर भी जोर दिया जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H