इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए दो आतंकवादी हमलों में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए, वहीं दो अन्य घायल हो गए. इसे भी पढ़ें : Mother’s Day Special : सुपेबेड़ा की विधवा माताओं का दर्द, पति के गुजर जाने के बाद ऐसे संवार रही हैं अपने बच्चों का भविष्य

जानकारी के अनुसार, पहला हमला तहसील दत्ता खेल के हसन खेल इलाके में हुआ, जब एक बम निरोधक इकाई को निशाना बनाकर एक विस्फोट किया, जिसके तुरंत बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. परिणामस्वरूप, पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए, वहीं दो अन्य घायल हो गए.

एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने मीर अली के सीमान इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया. हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. सुरक्षाकर्मियों के शवों और घायल कर्मियों को हवाई मार्ग से संयुक्त सैन्य अस्पताल, बन्नू ले जाया गया. हमलों के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों की घेराबंदी कर दी और इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : ‘तिलिस्मी अंगूठी’…’पगडंडी’…’गुलजार’…’पोस्टिंग’…’अदावत’…- आशीष तिवारी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में 8 मई की रात को तहसील शेवा में एक लड़कियों के निजी स्कूल को अज्ञात आतंकवादियों ने उड़ा दिया था. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने पहले स्कूल के चौकीदार को प्रताड़ित किया और बाद में स्कूल के दो कमरों को विस्फोट से उड़ा दिया.

इसी तरह के हमले पिछले साल मई में भी हुए थे, जब मिराली में लड़कियों के दो सरकारी स्कूलों को उड़ा दिया गया था. घटनाओं में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.