Bihar IAS Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार 7 सीनियर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर अनिमेष कुमार पराशर को पटना कमीशनरेट का नया कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (BUIDCO) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला है।

पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह को नई जिम्मेदारी

पटना के पूर्व कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इस पद पर उन्हें राज्य प्रशासन के अहम मामलों को संभालना और चुनाव से पहले प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना है।

अन्य IAS अधिकारियों के ट्रांसफर

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, हिमांशु शर्मा और शीर्षत कपिल अशोक को नई जिम्मेदारियां मिली हैं। हिमांशु शर्मा, जो अब तक बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन विभाग (जीविका) में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी थे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष कार्य अधिकारी बनाने का प्रभार दिया गया है।

  • शशिभूषण कुमार को बिहार राज्य पथ निर्माण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • यशपाल मीणा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
  • कृपाकांत मिश्रा को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से स्थानांतरित कर गोरीया-खगड़िया का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।
  • प्रभाकर सिंह यादव को पटना नगर निगम का अपर नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: बिहार में सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़कर 58 प्रतिशत हुआ महंगाई भत्ता