नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क(एनएसक्यूएफ) के तहत चल रहे कोर्सेस में पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा जॉब रोल में कई बदलाव किए गए हैं। 17 ट्रेड्स में विभाग द्वारा जॉब रोल में बदलाव किया है।
जिसके तहत नौवीं और ग्यारहवीं क्लास में जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन हासिल की है उन्हें नए जॉब रोल के मुताबिक ही पढ़ाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। दसवीं और बारहवीं क्लास में पुराने जॉब रोल ही चलेंगे।
वहीं, 2024-25 के सेशन से नौवीं से लेकर बारहवीं तक नए जॉब रोल को जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि एनएसक्यूएफ के तहत स्टूडेंट्स को रोजगार के कोर्स करवाए जाते हैं जिससे कि स्टूडेंट्स भविष्य में रोजगार हासिल कर सकें और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वोकेशनल कोर्सों को केंद्र सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रसारित किया जा रहा है। इसी के तहत ही इस पर फोकस भी है और स्टूडेंट्स को वोकेशनल एजुकेशन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विभाग द्वारा एग्रीकल्चर, अॉटोमोटिव, अपैरल व मेड अप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी व वेलनेस, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर, आईटी, फिजिकल एजुकेशन, पलंबिंग, पावर, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म व हॉस्पिटेलिटी, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस व इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, टेलीकॉम के ट्रेड्स में नए जॉब रोल लाए गए हैं। विभाग द्वारा इन 17 ट्रेड में दो-दो नए जॉब रोल लाए गए हैं। इंडस्ट्री में लगातार बदल रही मांगों को देखते हुए ये जॉब रोल लाए गए हैं। जिससे स्टूडेंट्स को भविष्य में फायदा मिलेगा। इनमें एग्रीकल्चर ट्रेड में सोलेनेशियस क्रॉप कल्टिवेटर, स्मॉल पोल्ट्री फार्मर, ऑटोमोबाइल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस असिस्टेंट, फोर व्हीलर सर्विस टेक्नीशियन, अपैरल व मेड अप एंड होम फर्निशिंग में सुइंग मशीन ऑपरेटर और स्पेशलाइज्ड सुइंग मशीन ऑपरेटर, ब्यूटी व वैलनेस में असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट, ब्यूटी थैरेपिस्ट, कंस्ट्रक्शन ट्रेड में असिस्टेंट मेसन, कंस्ट्रक्शन पेंटर व डेकोरेटर, हेल्थकेयर में होम हेल्थ एड ट्रेनी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ट्रेनी, आईटी में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवल्पर, फिजिकल एजुकेशन में फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट और फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट(प्राइमरी इयर), प्लंबिंग में असिस्टेंट प्लबंर(जनरल) और एडवांस प्लबिंग टेक्नीशियन, पावर में कंज्यूमर एनर्जी मीटर टेक्नीशियन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइनमैन, प्राइवेट सिक्योरिटी में सिक्योरिटी गार्ड व सीसीटीवी वीडियो फुटेज ऑडिटर, रिटेल में रिटेल स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट, रिटेल सेल्स एसोसिएट, टूरिज्म व हॉस्पिटेलिटी में फूड व बेवरेज सर्विस असिस्टेंट और कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस व इंश्योरेंस में माइक्रो फाइनांस एग्जीक्यूटिव और बिजनेस कॉरेस्पांडेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स में सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन और जूनियर फील्ड टेक्नीशियन होम अप्लायंसेस, फूड प्रोसेसिंग में बेकिंग टेक्नीशियन व ऑपरेटिव, क्राफ्ट बेकर, टेलीकॉम में ऑप्टिकल फाइबर स्लाइसर और ऑप्टिकल फाइबर टेक्नीशियन जैसे जॉब रोल लाए गए हैं।
- इस देश के प्रधानमंत्री को हटाने Elon Musk बना रहे प्लान, पाकिस्तानी ग्रुमिंग गैंग पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा
- मुक्तसर : चंडीगढ़ पोलो क्लब करेगा माघी मेले में “पोलो एग्जीबिशन मैच” की मेजबानी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने की 8 सदस्यीय ‘सनातन सेवा समिति’ की घोषणा
- Rajasthan News: बारां में 6 महीने की बच्ची HMPV पॉजिटिव; सर्दी, खांसी और बुखार से थी पीड़ित