Goods Train Derail: कटिहार रेल मंडल (Katihar Railway Division) अंतर्गत पश्चिम बंगाल (west bengal) के मालदा (Malda) जिले के कुमेदपुर रेलवे स्टेशन (Kumedpur Junction) के पास शुक्रवार (9 अगस्त) की सुबह तेल टैंकर लेकर जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के तेल से भरे पांच टैंकर पटरी से उतर गए। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं कर्नाटक (Karnataka) की सीमा से लगे दक्षिण गोवा के पहाड़ी (Hills of South Goa) क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। 

जेलर साहब! का ‘तमंचे पर डिस्को’ VIDEO: जेलर दीपक शर्मा ने बर्थ-डे पार्टी में पिस्टल हवा में लहराते हुए लचकाई कमर, लग चुका कैदियों से वसूली का आरोप- Jailer Deepak Sharma

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कुमेदपुर में एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। बिहार-बंगाल सीमा के पास हुई दुर्घटना की वजह से ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हुआ है। सुचारू रेल परिचालन के लिए लाइनों को साफ करने के प्रयास जारी हैं। कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक लाइनों को साफ करने के काम की निगरानी कर रहे हैं।

मां दुर्गा के साथ Porn Star Mia Khalifa की फोटोः मंदिर के होर्डिंग में छाप दी मिया खलीफा की तस्वीर, लोगों ने जमकर काटा बवाल, पोस्ट वायरल

इस हादसे के चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित हुआ है। एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें लेट हुईं। कई ट्रेनों के रूट के बदले जाने को लेकर भी खबर सामने आ रही है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बेपटरी हुई मालगाड़ी को देखने के लिए लोग पहुंच गए। हालांकि सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ताकि परिचालन शुरू हो सके।

SC-ST वर्ग में नहीं लागू होगा क्रीमी लेयरः PM मोदी बोले- कुछ भी हो जाए, ये मैं नहीं होने दूंगा, फैसला बदलने के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार

कर्नाटक की सीमा से लगे दक्षिण गोवा के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनमदी ने बताया कि हुबली डिवीजन के अंतर्गत सोनालियम और दूधसागर स्टेशनों के बीच घाट सेक्शन में सुबह 9.35 बजे 17 भरी हुई बोगियों वाली ट्रेन पटरी से उतर गई। इस वजह से तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया और दो अन्य को रद्द कर दिया गया।

दो पेग पीने में क्या बुराई… प्रशांत किशोर बोले- सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर खत्म करूंगा शराबबंदी, महात्मा गांधी जी का जिक्र कर ठोक दिया ये दावा? – Prashant Kishor

उन्होंने बताया कि 140 टन की क्रेन और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं और मरम्मत का काम चल रहा है। ट्रेन संख्या 17420/17022 वास्कोडिगामा-तिरुपति/हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को मडगांव, कारवार, पडिल, सुब्रह्मण्य रोड, हसन, अर्सिकेरे, चिकजाजुर, रायदुर्ग और बल्लारी के रास्ते चलाया गया है। ट्रेन 12779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को मडगांव, रोहा, पनवेल, कल्याण और पुणे के रास्ते चलाया गया है। हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (12780) को भी डायवर्ट किया गया है। दो ट्रेनें 17309 यशवंतपुर-वास्कोडिगामा और 17310 वास्कोडिगामा-यशवंतपुर रद्द कर दी गई हैं।

Waqf Board: वक्फ बिल पर नीतीश कुमार की JDU दो फाड़? मुस्लिम नेताओं के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया सपोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H