IndiGo flights cancelled : सत्या राजपूत, रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब इंडिगो की लगातार कई फ्लाइट्स अचानक कैंसिल कर दी गई. सुबह से रात तक दर्जनों उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे. परेशान यात्रियों में भारी आक्रोश है. कोई रो रहा था तो कोई इंडिगो स्टाफ से बहस कर रहा था. एयरपोर्ट पर तनाव का माहौल है और यात्री रात में भी वैकल्पिक इंतजाम की आस में डटे हुए हैं.


बैंग ग्रुप ने कहा – शादी में जयपुर जाना था, लाखों का हुआ नुकसान
जयपुर में शादी समारोह के लिए जा रहा एक पूरा बैंड ग्रुप सुबह 6 बजे से एयरपोर्ट पर बैठा है. कलाकारों ने गुस्से में कहा,
हम शादी में बैंड बजाने जा रहे थे, लेकिन इंडिगो ने एयरपोर्ट पर ही हमारा बैंड बजा दिया. किसी की शादी एक बार होती है, उसका अपना थीम होता है. इन लोगों ने सपनों पर पानी फेर दिया. हमारा एक नहीं, दो-दो प्रोग्राम थे. छह महीने पहले बुकिंग की थी. लाखों रुपए का नुकसान हो गया. इसकी भरपाई कौन करेगा? कोई जवाब देने वाला नहीं है, बस कैंसिल-कैंसिल बोलकर टाल रहे हैं।
बेटे की तबीयत खराब, दिल्ली नहीं जा पाई मां IndiGo flights cancelled
दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री फूट-फूटकर रोते हुए कहा, मेरा बेटा दिल्ली में है, उसकी तबीयत बहुत खराब है. मैं उसी के पास जा रही हूं. सुबह से फ्लाइट कैंसिल हो रही है. काउंटर पर बोल रहे हैं कि 6000 रुपए रिफंड ले लो और दूसरी फ्लाइट से जाओ, जिसमें 25 हजार रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं. ये लूट है.
बिजनेस टूर, मीटिंग, विदेश यात्रा सब चौपट IndiGo flights cancelled
मुंबई, कोलकाता से विदेश जाने वाले कई यात्री भी फंसे हुए हैं. किसी का महत्वपूर्ण बिजनेस मीटिंग था, किसी का इंटरनेशनल कनेक्शन मिस हो गया. यात्रियों का कहना है कि इंडिगो बार-बार ऐसा कर रही है, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं है।
यात्रियों ने सरकार पर साधा निशाना IndiGo flights cancelled
गुस्साए यात्रियों ने कहा, सरकार ने इन प्राइवेट कंपनियों को इतनी छूट दे दी है कि ये अपनी मनमानी कर रहे हैं. मोनोपॉली चला रहे हैं. कोई कंट्रोल नहीं है. यही नतीजा है कि आज सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इतनी सारी फ्लाइट्स अचानक क्यों रद्द की गईं. यात्रियों की मांग है कि फ्लाइट कैंसिलेशन का पूरा रिफंड मिले. साथ ही अतिरिक्त नुकसान की भरपाई भी कंपनी करे.
जल्द व्यवस्था सुधरेगी, सरकार ने संज्ञान लिया है : सांसद संतोष पांडेय
दिल्ली से लौटे सांसद संतोष पांडेय ने कहा, सभी एयरपोर्ट पर यही समस्या है. केंद्र सरकार ने तत्काल इस विषय में संज्ञान लिया है। बहुत जल्द ही व्यवस्था की जाएगी. दोबारा ऐसा न हो, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


