वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी में बड़ा राजनीतिक धमाका हुआ है। 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही पार्टी के अंदर घमासान मच गया। बिहारशरीफ और नालंदा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी करने वाले कई नेताओं ने पार्टी पर पैसा लेकर टिकट बेचने और डमी प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया।

पूर्व जिला महामंत्री विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, यह टिकट वितरण नहीं, पैसों का व्यापार है। उनका आरोप है कि प्रशांत किशोर की टीम के अमन चौबे ने उनसे नाम आगे बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी। इस खुलासे के बाद रहुई प्रखंड अध्यक्ष, महामंत्री और 15 पंचायतों की पूरी टीम ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

युवा नेता रिशु वर्मा ने जन सुराज को सबसे बड़ा स्कैम करार देते हुए कहा कि पीएलसी कार्ड के नाम पर जनता का डेटा और मोबाइल नंबर इकट्ठा करना ही असली मकसद था। वहीं नालंदा विधानसभा के दावेदार डॉ. प्रियदर्शी अशोक ने भी 200 समर्थकों के साथ पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव BREAKING: JDU में परिवावाद पर फूटा गुस्सा, बहिष्कार की दी खुली धमकी !