सुकमा। सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर आ रही है. डीआरजी और कोबरा के जवानों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है. यह भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : रायपुर जिले के 4 जनपद अध्यक्षों के लिए आरक्षण तय, जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रक्रिया जारी
मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सलियों की सही संख्या का पता चलेगा.
बता दें कि बीते दिनों बीजापुर के अंबली में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था, जिसमें दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान सहित 1 ड्राइवर शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं दंतेवाड़ा जाकर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया था. इसके साथ एक बार फिर से नक्सलवाद को प्रदेश से समूल जड़ समेत खत्म करने का संकल्प दोहाराया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक