Bihar News: बगहा में सोमवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में कुछ लोगों ने मां-बेटे को भाला मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल तूफानी यादव ने बताया कि उसी गांव के मंगल यादव जो चौतरवा थाने के चौकीदार भी हैं, ने अपने साथी नीतीश यादव, शुभ नारायण यादव, मन्नू यादव के साथ मिलकर उन पर भाला से हमला कर दिया. इस घटना में उनकी मां लीलावती देवी बुरी तरह घायल हो गईं. यह घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नरवा गांव की है.
छज्जे को लेकर हुआ विवाद
घायल तूफानी चौधरी ने बताया कि चौकीदार मंगल यादव अपने घर का छज्जा उनकी जमीन की तरफ बढ़ा रहा था. इसको लेकर पंचायत भी हो चुकी थी, इसके बावजूद मंगल यादव कुछ सुनने को तैयार नहीं था. सोमवार की सुबह वह उनकी जमीन पर छज्जा बना रहा था और जब उसे रोका गया, तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. जिसके बाद दो पड़ोसियों के बीच शुरू हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना चौतरवा थाने की पुलिस को दी गई.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां घायल तूफानी यादव और उसकी मां लीलावती देवी को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने घायलों का इलाज किया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दियारा की तस्वीर बदलने की तैयारी, नाव की सवारी से मिलेगी मुक्ति!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें