राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिला है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की का रही है। राजधानी भोपाल, शाजापुर, पचमढ़ी समेत कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

भगवान को लगी ठंड! स्वामीनारायण मंदिर में पहनाए गए गर्म कपड़े, आरती के बाद सुनाई जाती है लोरी

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल 16 दिसंबर तक सर्द हवाओं का दौर रहेगा। सीहोर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, शाजापुर का तापमान 3.7 डिग्री तक गिर गया जबकि राजधानी भोपाल में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी।

Dewas Crime: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल अस्पताल में भर्ती, 18 लोगों पर मामला दर्ज

प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान सबसे कम देखा गया। यहां तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन में 23 डिग्री, जबलपुर में 23.3 डिग्री और ग्वालियर में 24.2 डिग्री दर्ज हुआ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m