Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. सुबह के समय कहीं घना कोहरा छाया हुआ है, तो कहीं मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल रहा है. इस बीच प्रदेश में बह रही पछुआ हवाओं के कारण तापमान में कमी दर्ज की जा रही है और बिहारवासियों को ठंड में कांपता हुआ देखा जा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 2 दिनों में शहर के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. 2 दिन में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.

कोहरे का अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बिहार के 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आज बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सारण, शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, किशनगंज, सिवान और अररिया में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसका असर दृश्यता पर भी होगा. इससे सड़क यातायात से साथ रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी. कोहरे की स्थिति को देखते हुए वाहन चालकों को सतर्क रहकर वाहन चलाने की सलाह दी गई है, ताकि कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके. 

पछुआ हवाओं से गिरा तापमान

बिहार में बीते कई दिनों से पछुआ हवाओं का दौर जारी है. हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हो रही है. रविवार को बिहार में पछुआ हवाओं के कारण करीब 28 शहरों के अधिकतम तापमान में कमी देखी गई, जबकि 26 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. इस दौरान प्रदेश का औसतन न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 23.9 दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में बाल्मीकि नगर में तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इतना ही नहीं बिहार की राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में भी 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: चोरों ने तोड़ दी दीवार, चुराए डेढ़ लाख रुपये