लखनऊ. उत्तर प्रदेश भारी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा. येलो अलर्ट जारी किया गया है. ठंड के साथ घना कोहरा रहेगा. इसको लेकर लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या समेत यूपी के कई जिलों के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अब स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही खुलेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनग, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी है, जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास घना कोहरा छाए रहने को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कहा- ठंड में ठिठुरते गरीबों के प्रति योगी सरकार संवेदनशील नहीं
बता दें कि कोहरे में टहलना सेहत के लिए हानिकारक होता है. खासकर सांस, दमे के मरीजों को कोहरे में निकलने से बचाना चाहिए. जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोहरे में सांस लेने पर फेफड़े पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. सांस, दमा मरीजों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए कोहरा हो तो सुबह टहलने से परहेज करें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक