Bihar Weather: अगर आपकी भी आंख तेज धूप से चौंधिया जा रही हैं और दिन चढ़ते ही पसीने छूट रहे हैं, तो इसकी आदत बना लीजिए. इस सीजन की गर्मी तो अभी बस शुरू हुई है. शुरुआती दिनों में ही यह हाल तो अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में क्या हाल होगा. मार्च खत्म होने से पहले ही दिन का तापमान 40°C के पास चुका है और यह लगातार बढ़ रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. आने वाले कुछ ही दिनों में दिन का तापमान 45°C के आस पास पहुंच सकता है.

तापमान में हो रही बढ़ोतरी 

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में मौजूद है. दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तर आंतरिक तमिलनाडु तक बना उत्तर-दक्षिण द्रोणिका अब दक्षिण छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक फैला हुआ है. यह महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजर रहा है. समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. बिहार के आस पास कोई भी मौसमी सिस्टम एक्टिव नहीं है. इस वजह से आसमान बिल्कुल साफ है. नतीजन धूप सीधे धरती तक पहुंच रही है. इससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

जानें आज का मौसम 


बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 और 28 मार्च को कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, पटना, रोहतास, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद और बांका जिलों में अधिकतम तापमान 38-40°C (सामान्य से अधिक) के बीच रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में अगले 3 दिनों में शुष्क मौसम के साथ अधिकतम तापमान में 2-4°C की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. आज राज्य में मध्यम से तेज गति (30 किमी/घंटा तक) की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में 9 अप्रैल से होगा श्रीमद् भागवत कथा, तैयारियों को अंतिम रूप देने पहुंचे विजय शर्मा