पंजाब में गर्मी ने तेवर कड़े कर लिए हैं। पटियाला में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक रहा।
पूरे पंजाब में तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। लगभग सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार मंगवलवार (23 मई) से पंजाब में 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब के अधिकतर हिस्सों में तेज गरज और बिजली के साथ बारिश होगी।
वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान पटियाला का 45.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। ज्यादातर जिलों में तापमान 42 डिग्री सैल्सियस से अधिक रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे गर्मी से राहत के आसार नहीं है। उसके बाद सूबे में बारिश और आंधी का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने बताया कि 23 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो पूरे उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। 23 मई को भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी व तेज हवाएं चल सकती हैं।
24 मई को पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर रहेगा। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे 24 मई को तेज बारिश होगी। कुछ जगहों पर 50-70 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं।
तीन दिन मौसम रहेगा खुशनुमा
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे तापमान में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। उसके बाद अगले तीन दिन तक तापमान में छह डिग्री तक गिरावट आएगी। इससे मौसम खुशनुमा रहेगा। गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी।
- Gaya, Darbhanga समेत 4 शहरों में चलेगी मेट्रो? जनवरी में लगेगी मंजूरी-नामंजूरी पर मुहर
- ग्वालियर पार्षद उपचुनाव: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा
- IPS Transfer Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें