लखनऊ. मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा सिर मिला है. गोवंश के अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. मामले की सूचना पर विधायक नीरज बोरा भी मौके पर पहुंचे. मौके पर मदेयगंज थाने की पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

जानकारी के मुताबिक घटना त्रिवेणी नगर के हनुमंत नगर-तीन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की दोपहर करीब 2 बजे की है. मंदिर परिसर में बछड़े का अवशेष मिला. जिसे देख पुजारी भी हैरान रह गए. उन्होंने लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

इसे भी पढ़ें : जब फ्लाइट में अचानक हिलने लगी सीट, डरावने हादसे के बाद मुंह को आ गया यात्रियों का कलेजा, देखें Video

सात महीने पहले गाय पर किया गया था वार

सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अवशेष फेंकने वाले का पता लगा रही है. जानकारी लगते ही विधायक नीरज बोरा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली. इसी बीच पता चला कि करीब सात महीने पहले यहां पर गाय के पेट पर चाकू से वार किय गया था. उस पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें