रायपुर। कथित सेक्स सीडीकांड मामले में जेल में बंद प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने अनुरोध किया है कि भूपेश बघेल जेल से बाहर आकर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व करें. पुनिया यह बयान सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका के बयान के बाद दिया है. दरअसल कैलाश मुरारका ने कोर्ट में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि भूपेश बघेल सीडीकांड में निर्दोष है, उन पर लगे आरोप बेबुनियाद है.

पुनिया ने कहा कि सीडीकांड में भाजपा के लोग ही शामिल है. लिहाजा उन्हें बचाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल सरकार ने किया है. सरकार के मुताबिक जांच हुई है. इसमें कुछ अन्य आरोपियों को बचाने की कोशिश और कांग्रेस नेता को फंसाने की साजिश की है. पुनिया ने रमन सरकार से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है. कांग्रेस ऐसे फर्जी आरोपों और साजिशों के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगी. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता चाहते हैं कि भूपेश बघेल जल्द ही जेल से बाहर आकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोले और भ्रष्टाचार के खिलाफ, फर्जीवाड़े के खिलाफ जारी लड़ाई का नेृत्तव करे.