रायपुर। सेक्स सीडी कांंड मामले की जांच सीबीआई ने शुरु कर दी है. दिल्ली से पहुंची सीबीआई की टीम ने बुधवार को मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके पहले आज सुबह दिल्ली से सीबीआई के डीएसपी रैंक के 2 अधिकारी एसएस रावत और रीछपाल सहित 4 लोग रायपुर पहुंचे. जहां तीनों अधिकारियों की टीम ने क्राइम एसपी आजाद शत्रु से कंट्रोल रुम जा कर मुलाकात की और उनसे केस के संबंध में एसआईटी द्वारा की गई जांच सहित सभी पहलुओं की जानकारी ली. क्राइम एसपी ने एसआईटी और क्राइम ब्रांच द्वारा अभी तक की गई जांच के सभी दस्तावेजों को उनके सुपुर्द कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी कल न्यायालय में पत्रकार विनोद वर्मा की रिमांड हासिल करने के लिए आवेदन सौंपेंगे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सीबीआई विनोद वर्मा को न्यायालय से रिमांड मांगेगी. जिसके बाद  वर्मा को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाएगी.  इसके साथ ही सीबीआई की टीम प्रथम शिकायतकर्ता प्रकाश बजाज- जिसकी एफआईआर पर रायपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में विनोद वर्मा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था- उससे भी पूछताछ करेगी.

खबर यह भी है कि सीबीआई की टीम इस मामले में नाम आ रहे विजय भाटिया के अलावा उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी जिनका नाम एसआईटी की जांच में आया है. इसके अलावा सीबीआई की टीम पीसीसी भूपेश बघेल से भी जल्द ही पूछताछ करेगी. कहा यह भी जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां की जा सकती है जिनमें कि राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले लोग भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने दो केस रजिस्टर्ड किए हैं जिसमें कि एक केस मंत्री राजेश मूणत की शिकायत के आधार पर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल कि खिलाफ दर्ज किया है.