रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी कांड मामले में भाजपा ने शुक्रवार को सिविल लाईन थाना में शिकायत दर्ज कराई. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित संगठन के कई बड़े नेता और मंत्री सिविल लाईन थाना पहुंचे. जहां राजेश मूणत ने भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ शिकायत दी.
उधर गिरफ्तारी के बाद पत्रकार विनोद वर्मा ने अपने घर से सीडी बरामद होने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने मंत्री राजेश मूणत का नाम लेते हुए कहा कि उनके पास पेन ड्राइव में वह फुटेज मौजूद है. विनोद वर्मा बीबीसी के पूर्व पत्रकार हैं और एडिटर्स गिल्ड के सदस्य भी हैं.
आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर 2 बजे विनोद वर्मा के खिलाफ प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश बजाज ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रायपुर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रात को 3 बजे विनोद वर्मा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जहां रायपुर पुलिस ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. अब वर्मा को शनिवार को रायपुर लाए जाने की उम्मीद है जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
भूपेश ने सीडी बांटी इसलिए शिकायत में उनका नाम
मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी कांड ने प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा दिया है. शुक्रवार सुबह मामला आने के बाद दिन भर रही गहमा-गहमी के बीच शाम को सरकार के लगभग दर्जन भर मंत्री और संगठन के सभी वरिष्ठ नेता सिविल लाईन थाना पहुंचे. जहां मंत्री राजेश मूणत की ओर से थाना में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई.
शिकायत में पहला नाम पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल का है और दूसरा नाम पत्रकार विनोद वर्मा का. भूपेश के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि भूपेश ने अपने घर मीडिया को बुलाकर सीडी का वितरण किया. तो वहीं विनोद वर्मा पर ब्लैकमेलिंग किए जाने का आरोप लगाया गया है.
पहला मौका जब लगभग सभी मंत्री शिकायत करने पहुंचे थाना
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला मौका है जब पूरी सरकार किसी मामले में शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची हो. दो मंत्री और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को छोड़कर सभी मंत्री और संगठन के सभी बड़े नेता व कार्यकर्ता इस मामले में एकजुटता प्रदर्शित करते हुए थाना पहुंचे.