रायपुर। सेक्स सीडी कांड में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर विनोद वर्मा के खिलाफ गलत कार्रवाई करते हुए झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते रही है. अब भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया में पोस्टर जारी कर रही है. भाजपा अपने जवाब में उल्टा कांग्रेस से ही सवाल किया है. कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के सवाल नाम से पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में कांग्रेस के उस आरोप का उल्लेख किया गया है जो उन्होंने सरकार पर लगाया था, “पत्रकार विनोद वर्मा के पास झीरम घाटी के सबूत थे इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें कथित सीडी कांड में फंसा रही है.”

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के सवाल? नाम से जारी किए गए इस पोस्टर में भाजपा ने ये सवाल किया है-

  • विनोद वर्मा कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं कि नहीं?
  • यदि उनके पास झीरम के सबूत हैं तो जांच एजेंसी को क्यों नहीं सौंपा?
  • क्या कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने झीरम घटना से संबंधित सबूत दबाने के लिए विनोद वर्मा से कहा?
  • जांच में सहयोग न कर भूपेश बघेल लाशों की राजनीति कर रहे हैं?
  • क्या झीरम घटना में कांग्रेस के किसी बड़े नेता का हाथ था जिसे कांग्रेस पार्टी बचाना चाहती है?

आपको बता दें कि पत्रकार विनोद वर्मा को मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी कांड मामले में पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस शुरु से ही भाजपा के ऊपर आरोप लगा रही है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई भी इस मामले में विवादों में रही है.