रायपुर। सेक्स सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर एक तरफ तो सरकार ने सीबीआई जांच का ऐलान किया हुआ है. दूसरी तरफ पुलिस की स्पेशल टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है. दरअसल अश्लील सीडी कांड को सीबीआई को सुपुर्द करने के लिए एसआईटी दिल्ली पहुंच गई है.

सीबीआई को सौंपेगी जांच का ब्योरा

SIT दिल्ली में सीबीआई को अब तक हुई जांच का ब्योरा सौंपेगी. इसके बाद सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी.

सीडी कांड में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत का नाम सामने आ रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि अश्लील सीडी में दिख रहा व्यक्ति राजेश मूणत हैं. वहीं भाजपा का कहना है कि सीडी फर्जी है. इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी सह आरोपी बन गया है. भाजपा का कहना है कि पूरी सीडी कांड के पीछे भूपेश बघेल का हाथ है. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में हैं. उन्हें गाजियाबाद से ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाई थी.

इधर सीडी कांड के पीछे नेताओं और मंत्री का नाम होने के कारण एसआईटी बहुत संभालकर कदम आगे बढ़ा रही है और संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं.

बता दें कि 1 नवंबर को एसआईटी ने छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापा मारा था. जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव शामिल थे. इन शहरों से आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. IG प्रदीप गुप्ता ने भी हिरासत में लिए लोगों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में लेने की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एसआईटी सुराग जुटाने में जुटी हुई है.

सीएम रमन ने साधा विपक्ष पर निशाना

इधर सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा था कि अपने पूरे राजनीतिक करियर में ऐसी गंदी राजनीति नहीं देखी. सीएम ने बीजेपी को इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने विपक्ष पर इसे लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सीडी को फर्जी बताया. इधर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बिना जांच पूरी हुए किस तरह से सीडी को फर्जी बता सकती है. वहीं सीबीआई जांच पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने भी सीबीआई जांच पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने सीबीआई पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया और सीबीआई को सरकार का तोता बता डाला.