अमित मिश्रा, रायपुर- सुनेंगे तो चौंक जाएंगे, पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, होश उड़ जाएंगे. ये खबर कुछ ऐसी ही है, जो चौकाती भी हैं और सतर्क भी करती है. दरअसल जिस रायपुर में आप रहते हैं, यहां मुंबई और दिल्ली की तरह जिगोलो घूम रहे हैं. जिगोलो यानी मर्दों के जिस्म फरोसी का धंधा. जो इन दिनों राजधानी में खूब फल फूल रहा है. बीते कुछ सालों में मर्दों के जिस्म फरोसी के इस धंधें में सैकड़ों युवा शामिल हुए.

शहर के युवा कैसे बन रहे हैं, जिगोलो ?

चौकाने वाली बात ये है कि रायपुर में जिगोलो की बुकिंग बकायदा विज्ञापन के जरिए की जा रही है. विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर काॅल करने के बाद पहले दिए गए एकाउंट नंबर पर 1600 रूपए देकर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है. रजिस्ट्रेशन के बाद युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं जाती है. युवाओं को 15 से लेकर 60 हजार रूपए तक कमाने का झांसा दिया जाता है. मोटी रकम के लालच में युवा जिगोलो बनने तैयार हो जाते हैं. इसके बाद युवाओं के नंबर पर हाईप्रोफाइल महिलाओं की जानकारी मैसेज के जरिए पहुंचाई जाती है. एक निश्चित स्थान पर जाकर महिला या युवती युवाओं को रिसीव करती हैं और अपनी जगह पर ले जाती है. युवाओं का टास्क होता है, महिलाओं को पूरी तरह संतुष्ट करना. इसके ऐवज में उन्हें मोटी रकम मिल जाती है. जिगोलो के एक एसाइनमेंट के पीछे दलाल को 20 परसेंट कमीशन दिया जाता है.

विज्ञापन न्यूज पेपर या पाॅम्पलेट के जरिए छपवा कर बंटवाया जाता है. खास बात यह है कि विज्ञापन में बकायदा इस बात का उल्लेख होता है कि फिमेल यानी महिलाओं के साथ मीटिंग कर 15000 से लेकर 60 हजार तक कमाई की जा सकती है.

जिगोलो बनने वालों में बड़ा ग्राफ उन युवाओं का है, जो दूसरे कस्बाई इलाकों से निकलकर शहरों में पढ़ाई करने आ रहे हैं. इन युवाओं में मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई करने वाले युवाओं की तादात ज्यादा है.

पब, डिस्को और कॉफी हाउस में होता है सौदा

जिगोलो को बुक करने का काम हाईफाई क्लब, पब और बड़े होटलों में भी होता है. कमाई प्रति घंटे के हिसाब से हजारों में होती है.  इसके अलावा युवाओं के गठीले और सिक्स पैक ऐब्स वाले युवाओं की बोली ज्यादा लगाई जाती है.

पुलिस को नहीं है सूचना

इधर शहर में बढ़ते जिगोलो के मामले की सूचना रायपुर पुलिस के पास फिलहाल नहीं है. लेकिन लल्लूराम डाॅट काॅम से मिली जानकारी के बाद रायपुर के पुलिस अधीक्षक डाॅ.संजीव शुक्ला ने अपने बयान में कहा है कि- किसी भी  रूप में ऐसी सूचना प्राप्त नहीं हुई है और ना ही अब तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा तथ्य है, तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी.

सुनिए कैसे होती है मोबाइल फोन पर बातचीत-

 

देखिए क्या कहती हैं समाजसेविका-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pBxNr6GUsRA[/embedyt]