राज्य में जिस्मफरोशी का धंधा इतनी तेजी से फैला है कि कई जिलों में देह व्यापार सर्वसुलभ जैसा हो गया है. कई मसाज पार्लरों के अलावा घरों तक में भी सैक्स रैकेट पकड़े गए हैं. ऐसा ही एक और अड्डा का पुलिस ने खुलासा किया है. होटल में काला धंधा चल रहा था. पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने होटल में बाहर से बुलाई गई चार युवतियों के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड बदलते दौर में अब तेजी से मौज-मस्ती के सस्ते अड्डे के रूप में विकसित होता जा रहा है. कुमाऊं में ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले में कई मसाज पार्लरों की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने पॉश कालोनी गोविंदपुरी के एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने होटल में चार युवतियों के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. इस सैक्स रैकेट का सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें – होटलों में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने नाबालिग लड़की को छुड़ाया, 2 युवतियों समेत 6 गिरफ्तार
धंधे के लिए आरोपियों ने एक पूरा होटल लीज पर लिया था. जहां होटल की आड़ लेकर यह धंधा चलाया जा रहा था. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरी स्थित इस होटल पर छापेमारी कर इस होटल से ही रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली समेत चार युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लड़कों में एक हरिद्वार शहर के ही कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक