रेखराज साहू,महासमुंद। जिले के पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए देह व्यापार में संलिप्त पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तुमगांव पुलिस सभी के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार पांचों महिलाओं में से एक तुमगांव, तीन रायपुर (तिल्दा) और एक कलकत्ता की रहने वाली है. ये महिलाए पहले भी देह व्यापार मामले में गिरफ्तार की जा चुकी है.

तुमगांव थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि क्षेत्र में लगातार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर आज छापेमार कार्रवाई की गई है. जहाँ से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए महिलाएं रायपुर (तिल्दा), कलकत्ता और तुमगांव की रहने वाली है. पुलिस आगे पूरे मामले की जांच कर रही है.