मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई की एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गदा चौके पास मौजुद ईशा होटल में छापा मारते हुए दो युवतियों को एक ग्राहक के साथ धर दबोचा। इसके अलावा वहां मौजूद कुछ प्रेमी जोड़ों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जगहों से आए प्रेमी जोड़ों से पुलिस बयान ले रही है। वहीं होटल के मैनेजर और मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई जारी है।

जांच के दौरान पकड़ी गई युवतियों को बयान देने के बाद उनके घर भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल सभी आरोपी पक्षों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H