मेरठ. होटल में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें आधा दर्जन युवक, 3 युवतियां पकड़ी गई हैं. ऑनलाइन देखने के बाद कस्टमर AV होटल पहुंचते थे. असम और नेपाल की लड़कियां इस रैकेट में शामिल थीं. मौके से होटल मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक देहव्यापार का ये गोरखधंधा AV होटल में लम्बे समय से चल रहा था. टीपी नगर पुलिस और AHTU की टीम ने इस पर कार्रवाई की है. AV होटल में सेक्स कारोबार की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा तो यहां कमरों में अजीब ही नज़ारा मिला. कमरों में 6 युवक और 3 लड़कियां मिली.

इसे भी पढ़ें : Sex Racket in Bareilly: बाहर बोर्ड लगा था बुद्धा स्पा सेंटर, अंदर सजा था जिस्म का बाजार, सर्विस दे रहीं युवतियां गिरफ्तार

आसाम से लाई जाती थीं लड़कियां

ये लड़कियां कॉल गर्ल बताई जा रही हैं. इनमें एक की आयु 18 वर्ष से कम हैं. लड़कियां ऑन डिमांड आसाम से लाई जाती थी. सभी ग्राहक और सेक्स वर्कर गर्ल को पुलिस थाने में ले गई है.