शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महावीर नगर में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. देर रात पुरानी बस्ती पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक महिला दलाल, तीन युवतियां और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. राजेन्द्र नगर थाना में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक महावीर नगर स्थित प्रेम पार्क अपार्टमेंट के फ्लैट न. 101 में पिछले एक महीने से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने रात करीब 10 बजे अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. गिरफ्तार तीनों लड़कियां मप्र के शहडोल, बिलासपुर और रायपुर की रहने वाली है. वहीं ग्राहक अशोक दास, मो.रजा अंसारी और मो. तैयब रायपुर के निवासी है.
पुरानी बस्ती सीएसपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की गई है. मामले में संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला दलाल पिछले एक महीने से प्रेम पार्क में कमरा किराए से लेकर देह व्यापार चला रही थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज पूरे मामले की विवेचना कर रही है.