कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने मसाज पार्लर में छापेमार कार्रवाई कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। इस मामले की जांच में नया खुलासा हुआ है। बताया गया कि पुलिस को सेट कर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। एक हवलदार हर महीने 15 हजार रुपये लेता था। खुलासा होने के बाद उसे निलंबित किया गया है। साथ ही एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच किया गया है। वहीं एक युवती ने जबरन देह व्यापार कराने की बात कही है।

दरअसल, ग्वालियर पुलिस ने दो दिन पहले सिटी सेंटर के पटेल नगर में संचालित “द हीलिंग हैंड” मसाज पार्लर पर छापा मारा था। इस दौरान मौके से 6 महिलाओं सहित चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में लिए गए युवकों में दो कस्टमर, एक मसाज सेंटर का संचालक और एक मैनेजर शामिल है। मसाज पार्लर में कई अश्लील सामग्री भी बरामद हुई थी।

ये भी पढ़ें: Spa Center की आड़ में सेक्स रैकेट: ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ में छापेमारी, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

अलग-अलग शहरों से बुलाई गई थी युवतियां

वहीं हिरासत में ली गईं युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर में ग्राहकों से कैश और ऑनलाइन डिलिंग की जाती थी। ग्राहक से एक हजार से पांच हजार रुपए लिए जाते थे।

हवलदार निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को सेट कर मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। कार्रवाई से बचने के लिए विश्वविद्यालय थाने का हवलदार मनोज शर्मा हर महीने 15 हजार रुपये लेता था। इसका खुलासा होने के बाद SSP धर्मवीर सिंह यादव ने हवलदार मनोज शर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं विश्विद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी को लाइन अटैच किया गया है।

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड

जबरन देह व्यापार का आरोप

इतना ही नहीं मौके से पकड़ी गई एक युवती ने जबरन देह व्यापार करने की बात भी जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को बताई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पूछताछ और जांच में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m