![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. जिले के रेनबो स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. यहां स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस को स्पा सेंटर से 8 लड़कियां और 3 लड़कों को आपत्तिजनक हालात में मिले. इनके पास से और रूम में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. स्पा के जरिए सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित कुबेर प्लाजा का है. जहां रेनबो नाम से स्पा सेंटर चलता है. यहीं रोजाना लड़के लड़कियों का आना जाना लगा रहता है. शिकायत मिल रही थी कि देह व्यापार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आज दबिश दी, तो रंगे हाथों पकड़ लिया. कमरे में लड़के औऱ लड़कियां आपत्तिजनक हालात में मिले.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/05/SEX-RACKET-ONLINE.jpg?w=1024)
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यहां कई जगहों से लड़कियां आती थीं. इन लड़कियों को ग्राहक उपलब्ध कराया जाता है. ग्राहकों के लिए भी लड़कियां उपलब्ध कराई जाती है. 8 लड़कियां और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/ग्वालियर-रैकेट.png)
पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यहां मौजूद लड़कियां देश के कई अलग-अलग राज्यों से आई थी. स्पा सेंटर पर 5 हज़ार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मसाज़ की जाती थी. पुलिस ने जब यहां तलाशी ली तो अश्लील आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. पुलिस ने यहां से 8 लड़कियों 3 लड़कों के साथ ही स्पा सेंटर में मौजूद दो संचालकों को भी हिरासत में ले लिया. सभी को यूनिवर्सिटी थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है.
एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया स्पा सेंटर में जिस तरह के आपत्तिजनक सामान मिले हैं. उससे यहां सेक्स रैकेट संचालित होने पूरी आशंका है. साथ ही पुलिस यह भी तलाश करेगी कि जो लड़कियां स्पा सेंटर पर मौजूद थी उन्हें मानव तस्करी के जरिए तो यहां नहीं लाया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक