प्रतीक चौहान. राजधानी रायपुर में धड़ल्ले से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस पूरी कार्रवाई में 20 युवतियां, 3 मैनेजर और 1 महिला दलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें तेलीबांधा के बुद्धा स्पा सेंटर और बेबीलॉन टॉवर के बी ब्लॉक स्थित मोक्ष स्पा सेंटर में छापा मारा गया, जहां से 12 युवतियां सेक्स रैकेट को संचालित करते हुए मिली. पुलिस ने यहां से मैनेजर हितेश चौहान और मन्नू सोनी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेलीबांधा, गोलबाजार, आमानाका, कटोरा तालाब और मौदहापारा के स्पा सेंटरों में छापा मारा गया. इस दौरान गोलबाजार के होटल मेजबान में भी पुलिस की टीम ने दबिश दी, यहां 6 लड़कियां मिली. आमानाका के उदया सोसायटी स्थित केपटाउन स्पा सेंटर से पुलिस को 2 युवतियां मिली है.

किन-किन राज्यों से आई थी युवतियां

पुलिस की जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित करने के लिए युवतियां बंगाल, ओड़िशा और मुंबई से बुलाई गई थी. वहीं पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है.