पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर दो लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान के बाहार स्पा सेंटर का बोर्ड लगाकर अंदर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. जब पुलिस ने छापा मारा तो दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. वहीं स्पा सेंटर से शराब की बोतलें, कैश और कंडोम भी बरामद किया गया है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है. स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना पर रविवार को पुलिस ने छापा मारा. उस दौरान दो लड़कियों समेत 8 लोग मौके से पकड़े गए. स्पासेंटर से शराब की बोतलें, कैश और कंडोम बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि अमरोहा के एलआईसी वाली गली में स्थित चौधरी गेस्ट हाउस में स्पा सेंटर चलाया जा रहा था. बाहर स्पासेंटर का बोर्ड था और भीतर देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा था.
इसे भी पढ़ें – Sex Racket : मकान में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियों के साथ 2 युवक गिरफ्तार, 2 फरार, बड़ी मात्रा में मिले आपत्तिजनक सामान
सूत्रों की मानें तो ग्राहकों को इस स्पा सेंटर की जानकारी थी. वे मसाज के नाम यहां आते थे और देह व्यापार चलता था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस ने अपना बोगस ग्राहक भेजा और उसके इशारे पर स्पा सेंटर पर में छापा मारा गया. छापे के दौरान स्पा सेंटर में दो युवतियों समेत 8 लोग पकड़े गए हैं. मौके से 37000 से ज्यादा कैश और आपत्तिजनक सामान मिले हैं. वहीं पुलिस की छापेमारी से स्पासेंटर में हड़कंप मच गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक