प्रदेश में नशे के कारोबार के साथ ही देह व्यापार (SEX RACKET) का धंधा भी अपने चरम पर चल रहा है. राज्य के तकरीबन सभी मसाज सेंटर मसाज की आड़ में जमकर वैश्यावृत्ति करा रहे हैं तो होटलों में भी यह धंधा बेखौफ चरम स्तर पर चल रहा है. एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने 11 लड़कियों समेत 23 लोगों को वैश्यावृत्ति के आरोप में पकड़ा है. जिस होटल से यह लोग पकड़े गए हैं, उसका मालिक अपनी पत्नी के साथ इस धंधे को पुलिस चौकी के निकट ही चला रहा था. कार्यवाई के दौरान होटल मालिक अपनी पत्नी के साथ फिलहाल फरार हो गया है.
देवभूमि उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित सरबरखेड़ा में पैराडाईज नाम के होटल में वैश्यावृत्ति चल रही थी. पैराडाईज नाम के होटल का यह मालिक और इसका बेटा पहले भी पॉक्सो के तहत जेल की हवा खा चुके हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इस होटल की खोज-खबर में लगाया तो टीम को होटल में चल रहे इस धंधे की पुष्टि हो गई. इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने पुलिस टीम के साथ मिलकर होटल में छापा मारकर वैश्यावृत्ति के इस धंधे का भंडाफोड़ कर दिया. छापामार कार्यवाही के तहत होटल से बारह लड़के और ग्यारह लड़कियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें – SEX RACKET : राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, एक युवती समेत चार आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार इस होटल में होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान और उनकी पत्नी की देखरेख में यह पूरा धंधा चल रहा था. होटल में छापा पड़ते ही दोनों पति-पत्नी फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. होटल से पकड़े गए लड़के-लड़कियों के पास से तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पकड़ी गई लड़कियों में से दो लड़कियां नाबालिग है. इन्हें इनकी ही मां ने इस देह व्यापार के धंधे में झोंक रखा था. इन दोनों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने उचित अभिरक्षा में दे दिया है. जबकि बाकी सबके खिलाफ थाना कुंडा पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक