पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. गिरोह कई होटलों में लड़कियों को भेजता था. पुलिस ने गिरोह से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया है. वहीं दो युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, मामला 24 अप्रैल को तब सामने आया, जब पुलिस को यहां आईपी एस्टेट थाने में एक 14 वर्षीय लड़की के अपहरण की सूचना मिली.
मथुरा जिले में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान जुबिद (34), रवि (27), राम किलावन गुप्ता (29), सनी (33) और बिमलेश (30) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने भाई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर उसे बचाने की गुहार लगाई. अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी जानकारी के आधार पर मथुरा के कोसी कलां स्थित एक होटल में छापेमारी कर पीड़िता को मुक्त कराया गया.
पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की. इसके बाद सूचना पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने भाई को एक मोबाइल नंबर से फोन कर उसे बचाने की गुहार लगाई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली. तकनीकी जानकारी के आधार पर मथुरा के कोसी कलां स्थित एक होटल में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की को बचा लिया गया. वहीं मौके से जुबिद और रवि को गिरफ्तार कर लिया गया, ये दोनों लीज पर होटल चला रहे थे.
इसे भी पढ़ें – राजधानी के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, संचालक से हुआ विवाद तो युवतियों ने बीच सड़क पर किया हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जुबिद मथुरा का रहने वाला है और रवि हरियाणा के पलवल का निवासी है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने खुलासा किया कि लाजपत नगर निवासी आरोपी पीड़िता को दिल्ली से बहला फुसलाकर यहां लाया था. आरोपी सेक्स रैकेट चलाने में शामिल था. पता चला कि कल्याणपुरी निवासी सनी और उसकी बहन पूजा भी उस गिरोह का हिस्सा है. इन दोनों ने पैसे लेकर पीड़िता को बेच दिया था.
आरोपी राम खिलावन गुप्ता का मथुरा में होटलों के साथ कुछ नेटवर्क था. गुप्ता 21 अप्रैल को पीड़िता को लेकर आया था. जुबिद उसे होटल ले गया, जहां उसे एक कमरे में रखा गया और उसका यौन शोषण किया गया. पुलिस ने कहा कि जुबिद की पत्नी बिमलेश ने उसे गोलियां और इंजेक्शन भी दिए. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और उसकी काउंसलिंग की गई. सभी आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक