अक्सर लोगों के ये सवाल होते है कि उनकी उम्र हो गई है और उन्हें उत्तेजना बढ़ाने के लिए फिल्म स्ट्रिप, टैबलेट और स्प्रे में से क्या इस्तेमाल करना चाहिए तो सबसे बेहतर विकल्प है?

इसका सीधा सा जवाब है कि कोई भी उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा का असर एक निश्चित समय तक ही रहता है. मिसाल के तौर पर Sildenafil 4 से 6 घंटे, Vardenafil 10 से 12 घंटे और Tadalafil का असर 16 से 18 घंटे तक रहता है. सच तो यह है कि यह दवा ख्वाहिश नहीं बढ़ाती, लेकिन आए हुए तनाव में काफी इजाफा करती है. अगर किसी को 25 फीसदी तनाव आता है तो यह दवा उसे बढ़ाकर 95 फीसदी तक कर सकती है. इनमें किसी एक दवा को 24 घंटे में एक बार ही लेना चाहिए.

अब बात करते है जल्दी डिस्चार्ज की, तो इससे निपटने में 2 चीजें कारगर हो सकती हैं. पहला गोली या स्प्रे. इसके लिए Dapoxetine 60 एमजी की एक गोली सहवास से 1 घंटा पहले एक गिलास पानी के साथ ले सकते हैं, इसका असर 4 घंटे तक रहता है.

आपको बता दें कि स्प्रे इसका इस्तेमाल सिर्फ जल्दी डिस्चार्ज के मामले में किया जाता है. इसे उत्तेजना बढ़ाने में इस्तेमाल नहीं किया जाता. इसे 10 मिनट पहले प्राइवेट पार्ट के अगले लाल हिस्से में लगाया जाता है. इसे लगाने पर प्राइवेट पार्ट में संवेदना कम हो जाती है. इसी वजह से जल्दी डिस्चार्ज की समस्या अमूमन दूर होती है. नोटः ऐसे किसी भी दवाईयों से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले. इसके साइडइफेक्ट भी हो सकते है.