हेमंत शर्मा, इंदौर। अगर आप मेट्रोमोनियल साइट Jeevansathi.com पर आईडी बनाने की सोच रहे हैं य़ा फिर आपकी आईडी है तो यह खबर आपके लिए है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपके पैरों तले की जमीन सरक जाएगी। दरअसल सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले चार आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने राजस्थान (भरतपुर) से गिरफ्तार किया है। 6 महीने में आरोपियों ने 1000 से ज्यादा लोगों से सेक्सटॉर्शन (sextortion) की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी इसके लिए मेट्रोमोनियल साइट Jeevansathi.com (जीवनसाथी.कॉम) का सहारा लेते थे। jeevansathi.com पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया।

महिलाओं ने उतारी महिलाओं की इज्जत VIDEO: बीच सड़क पर निर्वस्त्र कर चप्पलों से पीटा, पुलिस बचाने की जगह देखते रही तमाशा

दरअसल पिछले दिनों इंदौर के राजन नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग के मोबाइल में चैट सामने आई थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा लगातार बुजुर्गों को न्यूड वीडियो कॉलिंग (nude video calling) के बाद फोटो भेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 28 लाख का फर्जीवाड़ाः ठगों के झांसे में आया सेना का सूबेदार, बिहार के पटना से दो गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल डाटा के आधार पर भरतपुर राजस्थान से रईस उर्फ कमली जिशान उर्फ बिल्ला, यासिब पिता अहमद, हारून पिता संपत को गिरफ्तार किय। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है। अब तक आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

भोपाल में धर्मांतरण का दबाव: धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए किया जा रहा प्रताड़ित, गृहमंत्री बोले- मामला संज्ञान में, पुलिस कर रही जांच

इस तरह लोगों को झांसे में लेते थे

आरोपी jeevansathi.com पर महिला की फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से चैट करते थे। और उनके न्यूड वीडियो कॉलिंग कर कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैक मेलिंग करते थे। ब्लैक मेलिंग के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर नंबरों को बंद कर दिया करते थे। सभी आरोपी फेसबुक इंस्टाग्राम आईडी पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते और फिर शुरू होता ब्लैकमेलिंग का गोरख धंधा। फिलहाल इंदौर पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

2 लाख 90 हजार का नाश्ता कर गए बीजेपी पार्षदः निगम परिषद की बैठक में उठा मुद्दा, कोरोना से मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि न देने पर कांग्रेस का हंगामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus