अलवर। यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद फलाहारी बाबा की न्यायिक रिमांड 23 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती से यौन शोषण के आरोप में अलवर के सेंट्रल जेल में बंद फलाहारी बाबा की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई.

अलवर पुलिस ने फलाहारी बाबा के खिलाफ न्यायालय में 89 पेज का आरोप पत्र पेश किया है, इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को गवाह बनाया है. शनिवार को न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बाबा की विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिरी कराई गई. जिसके बाद मामले की सुनवाई हुई. उधर बाबा के वकील ने न्यायालय से अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तिथि नियत करने का निवेदन किया. वकील की मांग पर न्यायालय ने 23 दिसंबर की तिथि तय कर दी.

बता दें कि कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी यानि फलाहारी बाबा तब सुर्खियों में आ गए थे, जब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक युवती ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद 23 सितंबर को फलाहारी बाबा को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.