कवर्धा. निजी स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment ) की घटना सामने आई है. परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 4 वर्ष की बच्ची के साथ स्कूल से संबंधित अज्ञात आरोपी द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment ) करने की बात सामने आई है.

बच्ची का मेडिकल कराए जाने पर इस बात की पुष्टि हो गई है. मामले में फिलहाल पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. निजी स्कूल में इस तरह से मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आने पर पालकों की चिंता बढ़ गई है.