बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों का मुद्दा अब दिल्ली (Delhi) तक पहुंच गया है। पटना में हुए लाठीचार्ज (Patna Lathicharge) के विरोध में दिल्ली में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन (protest student organizations in Delhi) किया है। दिल्ली में शनिवार को बिहार भवन (Bihar Bhawan) के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे और पोस्टर लिए हुए थे। हालांकि ये विरोध प्रशासन को बिना सूचना दिए किया जा रहा था, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने विरोध कर रहे छात्र संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर पटना में भी सियासी गहमागहमी जारी है, जहां नेता छात्रों के समर्थन में उतर रहे हैं। तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर की पार्टी ने भी छात्रों को समर्थन दिया है।
बता दें कि विरोध कर रहे अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पटना में अभ्यर्थियों को विरोध के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m