पंजाब से बड़ी खबर आई है. एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है कि आखिर उन्होंने अचानक क्यों इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारिणी को भेज दिया है।
धामी ने इस्तीफा का कारण अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को गलत तरीके से हटाने पर की गई टिप्पणी बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धामी ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के सम्मान में उन्होंने त्यागपत्र दिया है। धामी ने पत्रकारों इस्तीफा को लेकर कोई भी टिप्पणी देने से मना कर दिया और कहा कि इस बारे में वह कोई भी बात नहीं करना चाहते हैं।
कई सालों तक संभाले है जिम्मेदारी
आपको बता दें हरजिंदर धामी निरंतर 29 नवंबर 2021 से इस पद को संभाले हैं। हर साल नवंबर में प्रधान के होने वाले चुनाव के तहत वे तीन बना चुके हैं। बतौर प्रधान यह उनकी चौथी सालाना टर्म है। एसजीपीसी कार्यकारिणी अब बैठक कर धामी के इस्तीफे को स्वीकार करने या नहीं स्वीकार करने को लेकर फैसला लेगी।
- सात पार्टियों ने छह साल में नहीं लड़ा एक भी चुनाव, निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस
- पंजाब के कुछ इलाकों में कहर बरपा रहा मौसम, आपातकाल के लिए नंबर जारी
- बिन ब्याही मां बनने वाली हैं Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन बेटी, फोटो शेयर कर दी खुशखबरी …
- अमेरिका से ट्रेड डील पर भारत का दो टूक संदेश, ‘भारत कभी दबाव में काम नहीं करता, हमारी शर्तों पर होगी बात’
- PM Modi Motihari : पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, गांधी की धरती से प्रधानमंत्री का संवाद