अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया है. करीब एक महीने पहले धामी ने अपना इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से उन्हें मनाने का दौर जारी था. धामी ने यह फैसला सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात के बाद बदला है.

Also Read This: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे मोदी, भेंट किया रुमाला साहिब…

धामी का बयान: 2-4 दिन में संभालूंगा पद

इस्तीफा वापस लेने के बाद धामी ने कहा कि वे 2-4 दिन में पद संभाल लेंगे. इस फैसले के बाद सुखबीर बादल ने कहा, “संगत की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए धामी ने यह निर्णय लिया है. वह फिर से पंथ की सेवा करेंगे. हमारे धार्मिक संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और कौम पर लगातार हमले हो रहे हैं, इसलिए पूरी कौम को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.”

धामी से मिलने पहुंचे थे सुखबीर बादल

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, धामी को मनाने के लिए उनके होशियारपुर स्थित घर पहुंचे थे. इसके बाद ही धामी ने SGPC के प्रधान पद से दिया गया अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया. इस निर्णय पर धामी ने कहा, “सुखबीर बादल ने मेरी शंकाओं को दूर कर दिया है. मैंने खालसा पंथ के हुक्म को सिर-माथे पर स्वीकार किया है. 2-4 दिन में मैं अपना पद फिर से संभालूंगा.”

Also Read This: Punjab Weather Update: पंजाब में बढ़ सकता है तापमान, तैयार रखें अपने AC और कूलर…